Corona Vaccination: 12 Plus से ऊपर सभी लोगों को लगाई जाएगी अब Covovax Vaccine | वनइंडिया हिंदी

2022-05-05 329

देश में कोरोना के मामलों (Coronavirus Case)में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 3,275 नए COVID-19 केस देश भर में दर्ज किए गए हैं. जो कि कल से 2.1 फीसदी ज़्यादा हैं. ऐसे में वैक्सीनेश ड्राइव को भी स्पीडली चलाया जा रहा है। इस बीच, पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ऐलान किया है कि कोरोना से बचाव के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन 12 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगाई जा सकती है। अदार पूनावाला ने इसे लेकर ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि Novavax द्वारा विकसित Covovax अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है.

There is a spurt in the cases of Coronavirus in the country again. In the last 24 hours, 3,275 new COVID-19 cases have been registered across the country. Which is 2.1 percent more than yesterday. In such a situation, Vaccine Drive is also being run speedily. Meanwhile, Pune-based Serum Institute of India CEO Adar Poonawalla has announced that the Covavax vaccine can be administered to all people above 12 years of age to prevent corona.

#covid19 #vaccine #Covovaxvaccine

Free Traffic Exchange

Videos similaires